धोरीमन्ना गणपत जांगु निकटवर्ति विष्णु धाम सोनङी गांव में फाल्गुन की अमावस्या को मेला भरा गया। इस अवसर पर विश्नोई समाज सेवा समिति के तत्वावधान में महन्त स्वामी हरिदास व स्वामी रामानंद के पावन सानिध्य में मंगलवार रात्री को जाम्भाणी जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें सोमराज मांजू एण्ड पार्टी बीकानेर ने मधुर भजनों की प्रस्तुति दी। कलाकारों ने गुरू जम्भेश्वर भगवान की स्तुति, आरती ,साखी व जाम्भोजी के बाल लीला के भजनों से भक्तों का मन मोह लिया व पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
हजारों की संख्या में उमड़े भक्त
मेले में हजारों की संख्या में विश्नोई समाज के महिला व पुरूषों ने भाग लिया। बुधवार सुबह ०८ बजे महन्त हरिदास व स्वामी रामानंद के द्वारा गुरुवाणी के १२० शब्दो के विशाल यज्ञ के साथ पाहल बनाकर सभी विशनोई लोगों ने सन्तों के हाथो से पाहल लिया तथा १६२ साल से प्रज्वलित ज्योति के दर्शन कर खुशहाली की कामना की।
श्रद्धालुओं ने दि घीव नारियल की आहुतियां
मेले मे आए श्रद्धालुओं ने जम्भ ज्योती के दर्शन कर के घी व नारियल की ज्योती में आहुतियां देकर क्षैत्र को शुध्द बना दिया दुर दुर तक ज्योति की लपेटे देख कर हर कोई के मन में ज्योती के दर्शन करने की होड़ मची रही।
दोपहर को विश्नोई समाज का हुआ खुला अधिवेशन
बुधवार दिन को मेले में आए हुए विशनोई समाज के प्रशासनिक अधिकारीयों, जनप्रतिनिधियों व संतो ने समाज सुधारक व समाज हित की मुख्य बाते बताई समाज के होनहार लोगों का खिताब हुमान किया गया जिसमें समाज के कई लोग उपस्थित थे।
दुर दुर से आए श्रद्धालु
फाल्गुन की अमावस्या पर विष्णु धाम सोनड़ी मेले में क्षेत्र सहित चौहटन सेड़वा बाङमेर जालोर भिनमाल सांचोर चितलवाना गुड़ामालीनी चितलवाना जैसलमेर, नागौर, बीकानेर, के श्रद्धालुओं ने ज्योती के द्रर्शन कर नारियल व घी की आहुतीयां देकर भगवीन जाम्भोजी की बताई हुई बोतो पर चलकर मनोकामनाएं पुर्ण करने की कामनाएँ की।
एक टिप्पणी भेजें