मालाड विश्नोई पर्यावरण एव शिक्षा सस्थान मालाड द्वारा आयोजित होली पाहल 


बिश्नोई समाचार मालाड विश्नोई पर्यावरण एव शिक्षा सस्थान मालाड द्वारा आयोजित होली पाहल युवा विद्धवान जोतिश्चार्य स्वामी सुदेवानन्द जी के सानिध्य में आयोजित हुआ ,स्वामी जी ने बिश्नोई को  प्रलाहद पंथी होने की विस्तृत जानकारी दी और बताया की बिश्रोई समाज एक आदर्श समाज है और आज वो नजर आ रही है, उन्होने कहा की मालाड बिश्नोई समाज हमेशा तन मन और धन से समाज की सेवा करते आ रहे है और अभी आपने जो सस्थान का गठन किया है वो एक उज्जवल पक्ष है ,अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन के अध्यक्ष किशोर जी सीए ने कहा की आज मालाड बिश्नोई समाज ने  एक सस्थान बनाई है वो एक बिज बोया है कल वो बहुत बड़ा बरगद बनेगा ,उन्होने सभी समाज सभी युवाओ को आगे आने की बात कही ,किशोर जी कहा की सस्थान का पहला काम रक्तदान शिविर से सुरु हो रहा है यह बहुत अनूठी पहल है,अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ढाका ने सस्थान क़े गठन पर प्रसन्ता प्रगट करते हुए कहा की संस्थान समाज का आधार है इसको मजबूत करना कार्यकर्ताओं का काम है।सभी को होली सुभकामनाये दी। हरीश भाम्भु ने समाज को मिडिया के क्षेत्र में आगे आने की बात की उन्होने सोशल मिडिया पर फलाई  जा रही अफवाह पर चिन्ता वक्त की,सस्थान के लोगो ने आये हुऐ सभी मेहमानो का साल वह साफा पहनाकर स्वागत किया ,सर्व सहमति से सस्थान के अध्यक्ष कालूराम जी मांझू को बनाया गया,कालूराम ने सबका आभार वक्त किया गया,पीराराम खावा ने मंच सचालन किया। इस मोके पर पपु ढाका, प्रकाश पुनिया,सुनील गोदारा,भवरलाल पवार,भवरलाल साहू,जगदीश साहू,हापुराम सारण, साजन खीचड़,राजेश पुनिया,किशन पुनिया,भीखाराम पुनिया,बाबूजी सारण, रामलाल खिलेरी,गणपत सारण,भवरलाल साहू,रमेश जागु,ठाकराराम जवर, रामलाल गोदारा,आदि सैकड़ो समाज के बन्धूओ ने भाग लिया।

Post a Comment

और नया पुराने