विश्नोई समाज का महाकुंभ शुरू

नोखा बिश्नोई समाचार मुकाम में विश्नोई समाज के प्रवर्तक गुरु जम्भेश्वर के मेले में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला रविवार को तेज रहा। विश्नोई समाज का महाकुंभ माने जाने वाले इस मेले में पंजाब, हरियाणा व राजस्थान के दूर दराज के स्थानों से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। नोखा-मुकाम सड़क मार्ग पर श्रद्धालुओं के वाहनों की दिनभर रेलपेल रही। पैदल जत्थे भी जयकारों के साथ मुकाम पहुंच रहे हैं। मेला नौ मार्च तक चलेगा। मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं में अखिल भारतीय विश्नोई महासभा एवं जम्भेश्वर सेवक दल के कार्यकर्ता जुटे हैं। 

अधिवेशन कल

मेले के अवसर पर विश्नोई महासभा का खुला अधिवेशन मंगलवार को होगा। इसमें समाज के प्रतिनिधि भाग लेंगे। आठ मार्च को पूरे दिन अमावस्या होने के कारण मेला परवान पर होगा। अमावस्या की घडिय़ों में अपने गुरु की समाधि पर धोक लगाने का बड़ा महात्म्य समाज के लोग मानते हैं। 

सभा में सामाजिक विकास पर चर्चा

रविवार को महासभा की साधारण सभा हीराराम भंवाल की अध्यक्षता में हुई। इसमें मेला व्यवस्था, शिक्षा व सामाजिक विकास की योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया। सभा में मुकाम पीठाधीश्वर स्वामी रामानंद महाराज, आचार्य डा. गोरधनराम विश्नोई, आचार्य कृष्णानंद महाराज, महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामस्वरूप मांझू, कोषाध्यक्ष रामस्वरूप धारणिया, महासचिव विनोद धारणिया, सेवकदल अध्यक्ष सीताराम मांझू, राजाराम धारणिया ने विचार रखे। 

कुश्ती प्रतियोगिता 

मेले के अवसर पर विश्नोई रत्न चौधरी भजनलाल प्रथम गोल्ड कप कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारम्भ रविवार को महासभा के अध्यक्ष हीराराम भंवाल ने किया। इसमें राष्ट्रीय स्तर के पहलवान हिस्सा ले रहे है। 

मुकाम मेले में पहुंच रहे है श्रद्धालु

श्रीकोलायत. बिश्नोई समाज की अराधना स्थली मुकाम में मंगलवार को आयोजित होने वाले धार्मिक मेले में सम्मिलित होने के लिए श्रद्धालुओं का ठहराव शुरू हो गया है। मुकाम में आयोजित होने वाले विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में सम्मिलित होने के लिए उपखंड क्षेत्र के रणजीतपुरा, गज्जेवाला, माणकासर, बज्जू, मिठडिय़ा, नगरासर सहित गांवों से रविवार को पहुंचे श्रद्धालुओं के अग्रिम जत्थों ने यहां बिश्नोई धर्मशाला स्थित जम्भेश्वर भगवान के मन्दिर में पहुंच कर पूजा अर्चना की तथा सुख, शान्ति व समृद्धि के लिये मनोतियां मांगी। श्रद्धालु जांगलू व बगरेवाला धोरा स्थित मन्दिरों में पूजन मुकाम जाएंगे। 

Post a Comment

और नया पुराने