
बिश्नोई ने आरोप लगाया कि भूपेंद्र हुड्डा, चौटाला परिवार व कुछ अफसरों की मिलीभगत के कारण राज्य में हिंसा का तांडव रचा गया, जिससे आम जनमानस को भारी जानमाल की हानि हुई है। उन्होंने कहा कि आंदोलन के बाद सरकार अभी तक न तो पीड़ितों को उचित मुआवजा दे पाई और न ही दोषी अधिकारियों व आंदोलन भडक़ाने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर पाई है। सरकार की लचर कार्यप्रणाली से लोगों में भय व आंतक का माहौल कायम है।
हजकां अध्यक्ष सोमवार को आदमपुर हलके के एक दर्जन गांवों में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान वे ओलावृष्टि व तेज तूफान से बर्बाद हुई फसलों का जायजा लेने के लिए खेतों में पहुंचकर किसानों से भी मिले। हजकां अध्यक्ष ने बताया कि राज्य में हुई हिंसा में लोगों के जानमाल के नुकसान को देखते हुए इस वर्ष वे होली का पर्व नहीं मनाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें