जोधपुर बिश्नोई समाचार रामप्रकाश जांगु भव्य मेला श्री गुरु जम्भेश्वर साथरी लोहावट में 8मार्च रात्रि जागरण व 9 मार्च को मेला भरा जायेगा जिसमे विश्नोई समाज पर्यावरण प्रेमियो द्वारा यज्ञ (जोत) जो गाय का देशी घी व खोपरो से आहुति दी जायेगी ।.लोहावट गांव के आस-पास के गांव व बाड़मेर सांचोर मालानी पंजाब हरियाणा से भी श्रद्रालुजन पहुंचे गे। श्री गुरु जम्भेश्वर मन्दिर ( साथरी) लोहावट यह स्थान फलौदी से 30 KM जोधोपुर की तरफ स्थित है, जहां पर साथरी में मंदिर बना हुआ है। इसी स्थान पर सम्वत् 1584 में जोधपुर के कंवर मालदेव जांभोजी के दर्शन करने आये थे।
एक टिप्पणी भेजें