नायगांव मुम्बई मे जागरण तथा हवन पाहल समारोह आयोजित
Admin 0
महाराष्ट्र बिश्नोई समाचार प्रकाशचंद बिश्नोई मुम्बई में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गुरु जम्भेश्वर चेरिटेबल सोसायटी (नायगांव) मुंबई में होली के पावन अवसर पर महंत श्री भगवान दास जी (जाम्भा) के सानिध्य में जागरण व हवन पाहल कार्यक्रम आयोजित किया गया बुधवार रात्री को विशाल भजन संध्या का भक्तो ने आनंद लिया। कलाकार - महंत श्री भजनदास जी एण्ड पार्टी ने बढ चढ कर साखी भजन व आरती की प्रस्तुतियां दि गई। ट्रस्ट के सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में मेघजी खिलेरी,चेनाराम मांजू, चेनजी जी खिलेरी, बक्साराम मांजू, अणदाराम राम जाणी, सुनील गोदारा लियादरा, हरीश गोदारा, रमेश बिश्नोइ, पप्पू ढाका, हरदान डारा, मोहन कालीराणा, सावताराम कालीराणा, जगदीश, ओमप्रकाश तेतरवाल, प्रकाश बोला, मांगीलाल कालीराणा,भवरू गोदारा,ओमप्रकाश कड़वासरा, भवरू साहू, विकास डूडी, ओमप्रकाश पालड़िया, मांगीलाल गोदारा, बाबूलाल कालीराणा, प्रकाश लोल, सुनील पवार, सहीराम बांगुड़ा,रूपाराम बोला, ओमप्रकाश खिलेरी, जगदीश ढाका, पांचाराम सियाक, अशोक खिलेरी, सुनील काकड़, प्रकाश खाराणी इत्यादि ने सेवकदल के रूप में सेवा कर कार्यक्रम को सफल बनाया। मंच संचालक पुखजी खावा ने किया।
एक टिप्पणी भेजें