बजट में वन्य जीवों एवं पर्यावरण के 138 करोड़ का बजट पारित पर्यावरण प्रेमीयो ने खुशी जाहिर की

बाङमेर बिश्नोई समाचार श्वण फूलण राजस्थान मुख्यमंत्री ने बजट में वन्य जीवों एवं पर्यावरण के 138 करोड़ का बजट पारित करने पर बिश्नोई टाईगर्स वन्य जीव एवं पर्यावरण संस्था के सभी सदस्यों ने मिठाई खिलाकर खुशी जताई। संस्था के ब्लाँक अध्यक्ष भिखाराम फूलण ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जनभावनाओ की कद्र करते हुए घोषणा की है ओर वन्यजीवो एवं पर्यावरण की रक्षा के लिए यह बजट बहुत ही कल्याणकारी होगा। वन्यजीवो एवं पर्यावरण की रक्षा महत्वपूर्ण कदम उठाये है। भागीरथ गोदारा, मोतीलाल सहित सभी सदस्य व पर्यावरण प्रेमीयो की ओर से मुख्यमंत्री वंसुधरा राजे, संसदीय सचिव लादुराम बिश्नोई, फलोदी विधायक पब्बाराम बिश्नोई का आभार जताया है ।।

Post a Comment

और नया पुराने