कड़ोदरा में होगा बीपीएल का आगाज कल

सूरत गुजरात मागीलाल मांजू अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन की ओर से कड़ोदरा में शुक्रवार को विश्नोई प्रीमियर लीग सीजन 2 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । जिसमे कुल 16 टीम हिंसा लेगी । बिश्नोई महासभा सूरत के अध्यक्ष भजनलाल ने बताया कि सभी मैच कड़ोदरा के निकट स्थित बलेश्वर क्रिकेट ग्राउंड में होंगे । शुक्रवार को स्वामी सुरेशानंद नियोल प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे । रविवार को नवसारी सांसद सी आर पाटिल समापन समारोह में शामिल होंगे । बुधवार को सूरत में रखी गई बैठक में श्रीराम जी मांजू हनुमान जी मांजू मांगीलाल जी मांजू जय किशन बोला नारायण जी ढाका लाडसा सारण रामसरूप करनाराम गोपी कङवासरा कलपेश बोला गणपतलाल गोदारा सजनो ने भाग लिया ।

Post a Comment

और नया पुराने