अमृता देवी बिश्नोई को अब मिलेगी और बड़ी पहचान संघ ने उठाया मुदा

 अब पुरे राजस्थान में होगा एक साथ पौधा रोपण
      अपना संस्थान  हरा भरा हो राजस्थान 

जयपुर भजनलाल डेलू  बिश्नोई समाचार विगत कई वर्षो से प्रकृति के अत्यधिक शोषण के कारण पंच महाभूत -भूमि ,गगन ,वायु, अग्नि व् नीर की अत्यधिक हानि हुयी है ,जिसका परिणाम ग्लोबल वार्मिंग के रूप में दिखाई देता है ,जिसके घातक परिणाम सम्पूर्ण सृष्टि ने अतिवृष्टि ,अनावृष्टि ,भूकम्प .हिमखंडों का पिघलना , उत्तराखंड और नेपाल में आये विनासकारी भूकम्प के रूप में देखा है ।
इस विश्वव्यापी समस्या के समाधान के लिए सम्पूर्ण विश्व समुदाय चिंचित और समय समय अनेको प्रयाश किये जा रहे है ।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने में सामाजिक सरोकार के कार्यो और इस समस्या के समाधान के लिए किये जा रहे प्रयासो में अपना योगदान देने की महती आवशकता समझी है ,सम्पूर्ण राजस्थान को हरा भरा बनाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए राजस्थान के खेजड़ली में  अमृता देवी के  पेड़ो की रक्षार्थ दिए बलिदान को प्रेरणा मानते हुए आगामी 5  जून से  विराट वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत और 12 सितम्बर को अधिकतम वृक्षारोपण करने का का सकंलप हाथ में लिया है ,जिसकी  विधिवत शुरुआत परम पूज्य सर संघ सचालक के द्वारा खेजड़ली की पावन मिटी से मरू भूमि नागौर के एक विधालय में वृक्षारोपण के साथ हुयी है ।

अपना संस्थान केवल पोधे निशुल्क उपलब्ध करवाएगा 

किसी भी संस्थान ,संघठन ,पंचायत ,पालिका आदि द्वारा दिए गए निशुल्क ट्री गार्ड उशी संस्थान के कार्य क्षेत्र में दिए जायेंगे 
ट्री गार्ड केवल समूह में दिए जायेंगे 
पौधरोपण नालिया या दिवार से 2 फ़ीट दुरी पर लगाये जायेंगे ,अधिक दुरी अतिकर्मण को बढ़ावा देती है 
पौधरोपण के लिए 5 जून से  ग़ढे समाज से तय मानव मानव मित्रो द्वारा  खोदे जायेंगे  वंही इनका रक्षण और सरक्षण करंगे ,
आप सब से आग्रह है इस अभियान में अधिकतम सहयोग और अपने क्षेत्र को हरा भरा बनाकर वैश्विेक समस्या के समाधान में अपन योगदान दे ,,

सादर ,
जयपाल सिंह माण्डोता 
अमृता देवी पर्यावरण संस्थान 
संयोजक झोटवाड़ा 
जयपुर 

बिश्नोई नव सन्देश

Post a Comment

और नया पुराने