विमला बिश्नोई ने हिरण को कुत्तों से बचाया

रुगनाथ ऐचरा 
राजस्थान बिश्नोई समाचार जालौर जिले के चितलवाना तहसील वीरावा गांव मे भागीरथ भादु के खेत में सुबह वन्य जीव प्राणी हिरण टहल रहा था तो अचानक कुत्तों ने हिरण पर हमला बोल दिया। भादू की बेटी विमला ने चुगल कुत्तों से हिरण को घायल अवस्था में छुड़ाया। हिरण ज्यादा घायल होने के कारण विमला बिश्नोई ने टाइगर्स फोर्स एवं वन्य जीव पर्यावरण संरक्षण टीम को फोन पर सुचना दि ।
रघुनाथ ऐचरा, देवीलाल लोल ,रूगनाथाराम खिचड़ मौके पर पहुँचे हिरण को घायल अवस्था में देखकर भयभीत हो गये। लेकिन पर्यावरण प्रेमीयों ने हिम्मत नहीं हारी। मोटरसाइकिल पर बैठा कर राजकीय पशु चिकित्सालय  सांचोर लेकर गये । डाँ.रमेश चौधरी एवं अध्यापक श्री मानाराम पुनिया अरणाय ने घायल हिरण का तुरंत उपचार करवाया । हिरण की तबीयत ठीक होने पर श्री अम्रता देवी उद्यान धमाणा गोलीया सांचौर में व्यवस्थापक श्री सुजानाराम बिश्नोई को सुपुर्द किया। शाम तक हिरण की तबीयत में काफी सुधार था । किसी भी पर्यावरण प्रेमी बन्धुओं को सहयोग देना चाहता है तो श्री अमृता देवी उद्यान धमाणा गोलीया सुपुर्द किया गया है। वही जाकर वन्य जीव प्राणी की सहायता जरूर करे।

Post a Comment

और नया पुराने