
सूरत बिशनोई समाचार मांगीलाल मांजू अखिल भारतीय बिशनोई युवा संगठन कि और से कडोदरा में रविवार को सेमी फाईनल मैच का शानदार प्रदर्शन रहा । पहला सेमी फाईनल आर सी बी और सूरत रोयल के बिच हुआ सुरत रोयल ने टोस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फेसला किया सुरत रोयल ने 12 औवर मे 87 रन बनाया जवाब मे आर सी बी ने 73 रन पर औल आउट कर फाईनल मे प्रवेश किया दूसरा सेमी फाईनल प्रोटीन रोयल किंग और बिशनोई स्टार के साथ हुआ बिशनोई स्टार ने टोस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फेसला किया बिश्नोई 136 का टारगेट दिया जवाब मे प्रोटीन रोयल किंग को 65 रन से हराकर बिशनोई स्टार ने फाईनल मे प्रवेश किया फाईनल मेच बिशनोई स्टार और सूरत रोयल के बिच हुआ बिशनोई स्टार ने टोस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फेसला किया बिशनोई स्टार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 का टारगेट दिया जवाब मे सूरत रोयल को 101 रन पर रोक कर बिशनोई स्टार ने कप पर कबजा किया तथा बिशनोई स्टार के रामपाल ने पूरी सिरिज मे 57 रन और 6 विकेट लेकर मेन औफ दा सिरिज रहे विजेता टिम को 41000 रुपये और ट्रोफि ओर उपविजेता टिम को 21000 रुपये और ट्रोफि दि मेन औफ दा सिरिज को 2100 रुपये का पुरस्कार दिया सभी पुरस्कार समाज कि तरफ से दिया गया। समापन समारोह मे अतिथि के रूप मे स्वामी सुरेशानंद रुपाराम खिचड नरसीराम पूनिया कलपेश बोला और समाज के गणमान्य नागरिक सम्मागणमान्य नागरिक समापन समारोह में शरीक हुऐ ।

एक टिप्पणी भेजें