
फतेहबाद बिश्नोई समाचार नवनिर्मित श्री गुरु जंभेश्वर मंदिर का लोकार्पण रविवार को 11:15 बजे माननीय चौधरी कुलदीप सिंह बिश्नोई विधायक आदमपुर एवं अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा मुक्ति धाम मुकाम के कर कमलों द्वारा चौधरी दुड़ाराम पूर्व संसदीय सचिव हरियाणा सरकार की अध्यक्षता में रविवार को किया जाएगा । आज रात्रि 9:15 बजे से मंदिर प्रांगण में जागरण का कार्यक्रम रखा गया है स्वामी रामानंद जी आचार्य मुक्तिधाम मुकाम स्वामी राजेंद्रानंद जी हरिद्वार स्वामी सुखदेव मुनि जी गायक कलाकार । कल सुबह पाहल हवन 7:15 बजे कलश स्थापना 11:00 बजे प्रसाद ग्रहण 12:00 बजे से किया जाएगा बिश्नोई समाचार परिवार को मिली जानकारी के अनुसार आप सभी को सादर निमंत्रण दिया जाता है
एक टिप्पणी भेजें