श्री जम्भवाणी हरि कथा लालासर साथरी धाम से सीधा प्रसारण सिर्फ साधना टीवी पर

बिश्नोई समाचार फागुन मेले के शुभ अवसर पर स्वामी राजेंद्रनंद जी महाराज के पावन सानिध्य मे आयोजित पंचदिवसीय श्री जम्भवाणी हरि कथा एवं ज्ञान यज्ञ का आयोजन 3 से 6 मार्च तक 2016 दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक एवं 6 मार्च 2014 को रात्रि 9:00 बजे से 2:00 बजे तक साधना टीवी पर सीधा प्रसारण होगा जागरण का कथावाचक स्वामी सच्चिदानंद जी आचार्य लालासर साथरी धाम आयोजक महंत श्री राजेंद्रनंद जी महाराज स्थान श्री गुरु जंभेश्वर भगवान निर्वाण स्थल लालासर साथरी धाम तहसील नोखा जिला बीकानेर राजस्थान ।

Post a Comment

और नया पुराने