बाड़मेर चौहटन में जंभेश्वर मेला 8 को

चौहटन बिश्नोई समाचार श्री गुरु जम्भेश्वर मन्दिर सेवा सस्थांन उपरला, चोहटन मे जंभेश्वर मेला तथा महाशिवरात्री के पावन पर्व पर दिनांक 07-03-2016 को रात्रि मे भव्य जागरण का आयोजन रखा गया है तथा सुबह पाहल एव हवन का आयोजन होगा श्री गुरु जम्भेश्वर सेवा संस्थान उपरला, चोहटन अध्यक्ष भागीरथ राम माझू अध्यापक ने बताया कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर यह कार्यक्रम रखा गया है इस कार्यक्रम में धोरीमन्ना बाड़मेर सेड़वा चौहटन गुडामालानी सांचौर अनेक क्षेत्रो से लोग पहुंचेंगे।

Post a Comment

और नया पुराने