विद्यार्थी मित्र 16 को करेंगे विधानसभा का घेराव

धोरीमन्ना टैगलाइन न्यूज़ 
बाङमेर धोरीमना विद्यार्थी मित्र के ब्लाक महासचिव प्रकाश विश्नोई भीमथल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ 2 साल से बेरोजगारी से तंग आकर सरकार से  वादाखिलाफी करने के कारण16 मार्च को विधानसभा का घेराव करेंगे विद्यार्थी मित्रों को राज्य सरकार अपनी पहली वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के द्वारा अलग से काडर बनाकर विद्यार्थी मित्रों को रोजगार देने का वादा किया था। और बड़ी घोषणा की थी विद्यार्थी मित्रों के लिए विद्यालय सहायक भर्ती भी निकाली गई है। लेकिन आज तक भर्ती प्रक्रिया विचाराधीन है और विद्यार्थी मित्रों को हर हाल में नियुक्ति देने का आश्वासन  सरकार की तरफ से बताया जा रहा है। यह वादा सिर्फ लॉलीपॉप  साबित हो रहा है। आज विद्यार्थी मित्र दर दर की ठोकरे खा रहा है। दो साल मे कई विद्यार्थी मित्र आत्महत्या भी कर चुके है। लेकिन फिर भी सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगी ऐसे मैं कुम्भकरणी नींद मे सो रही राजस्थान की मुख्यमंत्री साहिबा को जगाने के लिए विद्यार्थी मित्र 16 मार्च को विधानसभा का घेराव व विरोध प्रदर्शन करेंगे जिसमें धोरीमन्ना ब्लॉक से सैकड़ों विद्यार्थी मित्र भाग लेंगे।

Post a Comment

और नया पुराने