अबोहर सुखचैन गौशाला में हवन यज्ञ व भंडारा कल

विशाल बिश्नोई अबोहर, 23 फरवरी। गांव सुखचैन स्थित गौशाला में आयोजित की जा रही गौमानस हरिकथा में आज कार्यक्रम के मुख्यातिथि डीआईजी पंजाब अमर सिंह चहल व समाज सेवक अरविन्द्र बिश्रोई थे। जिन्होंने गौसेवा सदन वैल्फेयर सोसायटी द्वारा करवाई जा रही इस गौकथा की सराहना की। अरविंदर बिश्रोई ने गौशाला को एक लाख 51 हजार की राशि का सहयोग दिया। गौशाला कमेटी प्रधान  संजय बिश्नोई ने बताया कि 24 फरवरी को कथा के अंतिम दिन विशाल हवनयज्ञ व भंडारा होगा। उन्होंनें सभी क्षेत्रवासियों को कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है

Post a Comment

और नया पुराने