विश्नोई समाज चौहटन ने घायल चिंकारा हिरणो को उपचार के बाद जोधपुर जन्तुआलय मे भेजने के लिए वन विभाग बाड़मेर को सौंपा

बिश्नोई समाचार चौहटन अमृतादेवी पर्यावरण एवं वन्य जीव संरक्षण  संस्थान और विश्नोई समाज चौहटन के द्वारा विभिन्न सड़क दुर्घटनाओ व कुत्तो के द्वारा घायल हुए पांच चिंकारा हिरणो को समाज के स्वयंसेवको के  सहयोग से पूर्ण इलाज कर स्वस्थ होने पर उपवन संरक्षक बाड़मेर को सूचित कर घायल एवम् अपंग हुए हिरणो को बेहतर ईलाज व संरक्षण के लिए जन्तुआलय मे शिफ्ट करने की मांग की गई थी, जिस पर  आज वन विभाग बाड़मेर की टीम वन्यजीव संरक्षण वाहन लेकर चिंकारा हिरणो के लेने के लिए  जोधपुर जन्तुआलय मे भेजने के लिए  चौहटन आये, जिस पर विश्नोई धर्मशाला मे  उपखण्ड अधिकारी चौहटन श्री श्रवणसिह राजावत, क्षेत्रीय वन अधिकारी तथा विश्नोई समाज चौहटन के पदाधिकारी जगदीश ढाका, रूगनाथ खीचड़, कल्याण खीचड़, एडवोकेट मोहनलाल खिलेरी, एडवोकेट जगदीश चौधरी व कई मौजिज लोगो की उपस्थिति मे पंचनामा तैयार कर वन विभाग को सुपुर्द किये गये।

Post a Comment

और नया पुराने