गुरू जम्भेश्वर नोब्लस ऐकडमी मे वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ

बाङमेर बिश्नोई समाचार धोरीमन्ना निकटवर्ती गुरू जम्भेश्वर नोब्लस ऐकडमी बोलो का डेर में सोमवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हुआ ।इस दौरान अतिथियों ने छात्र -छात्रोंओं को परीक्षा तैयारी को लेकर जानकारी दी।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राणासर कल्ला संरपच सदराम विश्नोई ने कहा कि विघार्थी परीक्षा हाँल में आत्मविश्वास के साथ पहुँचे और प्रश्नपत्र को सहजता के साथ हल करें ।उन्होंने ने कहा कि आप राज्य की वरीयता सूची में स्थान बनाकर विघालय व क्षेत्र का नाम रोशन करें । कार्यक्रम की अध्यक्ष पूर्व अध्यापक हरलाल बोला ने काँलेज शिक्षा के संबंध में जानकारी दी ।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बाबूलाल बोला ने भी विशेष जानकारी दी ।कार्यक्रम में 12 वीं कक्षा के छात्रों को विदाई दी गई ।संस्थान निदेशक बाबूलाल विश्नोई ने छात्रों की विदाई को लेकर खुशी व गम का मेलजोल बताया ।कार्यक्रम के सामाजिक संरक्षक भगवानाराम बोला ने सभी विघार्थियों का आभार व्यक्त किया ।समारोह में वरिष्ठ शिक्षक चैनसिंह चौहान, विघालय के प्रधानाचार्य हरीराम सुथार, डाँ विष्णुराम विश्नोई, नागरिक उपस्थित थे ।मंच का संचालन  वरिष्ठ शिक्षक जगदीश गोदारा ने किया ।

Post a Comment

और नया पुराने