जांभाणी साहित्य राष्ट्रीय सेमिनार की तैयारिया जोरो पर कई दिग्गज करगे शिरकत


मुम्बई हरीश भाम्भु जांभाणी साहित्य अकादमी की राष्ट्रीय सगोष्टी 6 और 7 फरवरी हिन्दी विश्वविधालय मुम्बई में होने जा रहा है, अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन के अध्यक्ष सीए किशोर जी बिश्नोई से बातचीत में बताया की जांभाणी साहित्य अकादमी बिकानेर, बिश्नोई सामाज महाराष्ट्र ,एव हिन्दी विश्वविद्यालय के सयुक्त तत्वधान में होने जा रहा है ,किशोर जी ने बताया की 29 धर्म -नियम की आचार सहिता से बिश्नोई पंथ का प्रवर्तन कर मनुष्य को युक्तिपूर्वक जीवन जीने की कला और मृत्यु उपरांत मोक्ष का मार्ग बाताया था यह संगोष्टी उनी की वाणी पर मंथन का एक प्रयास है उन्होने बाताया की मुम्बई में पहली बार जांभाणी साहित्य सेमिनार होने जा रहा इसलिए सभी समाज के बंधुओं में  उत्साह जैसा माहोल बना हुआ किशोर जी ने बताया की 200 यात्रियों को रहने वह भोजन और यातायात की सुविधा मुम्बई बिश्नोई समाज ने की गई है उन्होने कहा की इस सम्मेलन शरीक होने के लिए राज्यपाल ओमप्रकश कोहली  हरियाणा के विधायक एव अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के सरक्षक  कुलदीप जी बिश्नोई केंद्रीय उन बोर्ड के चेयरमैन जसवतसिंह जी बिश्नोई, ससदीय सचिव लादूराम जी बिश्नोई विधायक गुड़ामालानी , फलौदी विधायक पब्बाराम जी बिश्नोई, सांचौर विधायक सुखराम जी बिश्नोई आदी कई जन प्रतिनिधि शामिल होंगे और मच की शोभा बढ़ायेंगे ।

Post a Comment

और नया पुराने