मुक्ति धाम मुकाम के लिए पैदल संघ रवाना 

मोहनलाल तेतरवाल बाङमेर धोरीमन्ना उपखंड मुख्यालय से फाल्गुन की अमावस्या को बीकानेर के नौखा तहसील में जम्भेश्वर भगवान का लगने वाले मेले के लिए धोरीमन्ना से विश्नोई समाज के श्रद्धालु 51 पैदल यात्री संघ मे रवाना हुऐ । डाँ विष्णुराम विश्नोई ने झण्डी दिखाकर रवाना किया । यह संघ करीब 15 दिनों की पैदल यात्रा कर बीकानेर के नौखा तहसील में मुक्तिधाम मुकाम मैले में प्रवेश करेगे । संघ के संचालक राणाराम ढाका ने बताया कि हर दिन 50 किलोमीटर का सफर तय करके विश्राम किया जायेगा प्रति दिन प्रात 120 शब्दवाणी के यज्ञ करके पुनः रवाना होगें राह चलते भजन कीर्तन व जम्भेश्वर भगवान की जयघोष के साथ चलेंगे इस अवसर पर भवरसिंह कार्यवाहक विकास अधिकारी धोरीमन्ना, भाजपा ब्लॉक महामंत्री बबलू तेतरवाल ,जगदीश ढाका ,अनिल सेठिया नगर अध्यक्ष धोरीमन्ना, ललित संखलेचा ,आदि गणमान्य नागरिक उपस्थिति में संघ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया ।

Post a Comment

और नया पुराने