विश्नोई समाचार सिरसा श्री गुरु जंभेश्वर मेले मुकाम पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने विशेष रेलसेवा की सुविधा उपलब्ध कराई है। इस सिलसिले में उत्तर-पश्चिम रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य अमित सोनी ने बताया कि रेलवे प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए सिरसा से नोखा ( गाड़ी संख्या 04781 -04782 ) के लिए एक विशेष रेलगाड़ी आगामी 7 मार्च को शाम 6 बजे सिरसा से चलाई जाएगी। अमित सोनी ने बताया कि यह रेलगाड़ी सिरसा से चलने के बाद डिंग, भट्टू, मंडी आदमपुर, जाखोद खेड़ा, हिसार, चरौड़, सिवानी, झूम्पा, सादुलपुर, चुरू, रतनगढ़, बीकानेर आदि स्टेशनों से होते हुई 8 मार्च को प्रात: 4 बजे धार्मिक स्थल नोखा पहुंचेगी। बाद में धार्मिक कार्य संपन्न होने के बाद यह स्पेशल रेलगाड़ी श्रद्धालुओं को लेकर 9 मार्च को प्रात: 9.55 बजे नोखा से सिरसा के लिए रवाना होगी तथा शाम 7.10 बजे सिरसा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
एक टिप्पणी भेजें