जाम्भाणी हरिकथा लालासर साथरी का पोस्टर विमोचन किया। धोरीमन्ना टैगलाइन


धोरीमन्ना टैगलाइन न्यूज़
बाङमेर जिले के धोरीमन्ना में मरुधर होस्टल मे जाम्भाणी हरिकथा लालासर साथरी का पोस्टर विमोचन किया। इसके दौरान सेड़वा के उपप्रधान रघुनाथ खिलेरी ने बताया की संतों का दर्शन व हरी कथा पूर्व जन्मों का पुण्य होने पर ही मिलता है। पोस्टर विमोचन मरुधर हॉस्टल में कही इस कार्यक्रम को लालासर साथरी के महंत स्वामी राजेंद्र नंद जी ने गुरु महाराज की बताएं नियम पर समाज में धर्म के प्रचार प्रसार के जरूरत है। इसी जरूरत को देखते हुए समाज को सुधारने के लिए जम्भ वाणी हरि कथा के रुप में कथा  करवाकर जांभोजी के नियमों का  प्रचार  प्रसार करने का आव्हान किया। इस मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य नारायण राम जी गोदारा ने स्वामी जी के प्रयास को सराहा तथा समाज की ओर से हर तरह की मदद के लिए तैयार रहने का वादा किया बाबूलाल निदेशक मरुधर विद्यापीठ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में जगराम खिलेरी गुल्ले की बेरी, रणवीर ढाका शोभाला दर्शान, जगदीश जागू ,हनुमान सचिन गोदारा, रामनारायण मांजू सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के पश्चात महंत जी ने स्थानीय मरुधर विद्यापीठ का निरीक्षण कर बच्चों को आशीर्वचन दिए कार्यक्रम का संचालन प्रकाश जाणी भीमथल ने किया।

Post a Comment

और नया पुराने