अहमदाबाद बिश्नोई समाचार अखिल भारतीय बिश्नोई जीव एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ संस्था द्वारा रविवार को पौधा रोपण किया गया अखिल भारतीय बिश्नोई जीव एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ के गुजरात प्रदेश के अध्यक्ष लाधुराम जी माँजु करड़ा ने बताया की बिश्नोई समाज के युवाओ के दवार 29 पेड़ लगाकर कार्य कर्म का शुभारम्भ किया गया उन्होने बताया की गुरु जम्भेश्वर ने आज से 500 वर्ष पहले बताया की धरा पर पेड़ ही सब कुछ है पेड़ के बिना जीवन असंभव है अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा जालोर के उप प्रधान मांगीलाल जी खिलेरी खारा ने कहा की पेड़ हमें ऑक्सीजन देते है उनसे ही अपना प्राण जीवत है मांगीलाल जी बताया की वन्य जीव ओर पेड़ पौधा ही धरती का सृगार है इस मोके पर शिव कुमार जी जानीने बताया की सबका योगदान जरुरी है किसी भी अपने धर्म के प्रति हमें हमेसा अग्रसर रहना चाहिए समाज सेवी गंगाराम जी गोदारा ने कहा की जो गुजरात प्रदेश की कार्य करनी बनाकर हमेशा जीव एवं पेड़ पौधो की रक्षा करनी चाहिए इस मोके पर अहमदबाद बिश्नोई समाज के युवा तुलसाराम काली राणा तेजाराम गोदारा रखियाल दिनेश जी सारण बी ढाणी पूनमा रामजी गोदारा सेडिया सुखराम जी माँजु करड़ा ओर काफी युवाओं ने पेड़ लगाकर कर धन्य प्राप्त किया अध्यक्ष् साहब ने बताया की अहमदाबाद मे कमिटी बनाने के लिए कल से सदस्य अभियान चलाया जायेगा उन्होने सभी युवाये से अपील की गई की सभी लोग तन मन धन से मेरा सहयोग कर के संस्था की शोभा बढ़ाये।
एक टिप्पणी भेजें