बाङमेर @शंकर गोदारा गुड़ामालानी निकटवर्ती मालियों की ढाणी के पास मेगा हाईवे पर गुरुवार रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से सांड घायल हो गया । शुक्रवार सुबह घायलावस्था में तड़प रहे सांड देखकर गौ रक्षकों ने सुध ली और घायल सांड को पथमेड़ा गौशाला से एम्बुलेंस बुलाकर इलाज के लिए पथमेड़ा गौशाला भेजा । साथ ही सांड के इलाज के गौरक्षकों ने सहयोग राशि एकत्रित कर गौशाला कमेटी को सुपुर्द की ।
एक टिप्पणी भेजें