शंकर गोदारा . पुणे न्यूज पुणे में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष हनुमान गोदारा छोटू का भव्य रूप से अभिनंदन किया गया। इस मौके पर उपस्थित समाज के लोगों ने हनुमान गोदारा को महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई दी। इसके साथ ही लोगों ने कहा कि हनुमान गोदारा के प्रदेश अध्यक्ष बनने से समाज को काफी बल मिलेगा । सोमवार को पुणे में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम में सांचोर विधायक सुखराम विश्नोई ने गोदारा को प्रदेशाध्यक्ष बनने पर बधाई दी । इस अवसर पर स्वामी भागीरथदास जी आचार्य , एमएलए सुखराम विश्नोई , बिश्नोई साधू संत सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे ।
गौरतलब हैं कि अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा में नए संविधान के अनुसार इस बार तमाम पदों के लिए चुनाव कराये गए । इससे पहले अध्यक्ष , सदस्य सहित तमाम पदों पर सर्वसम्मति से मनोनीत किये जाते थे। महाराष्ट्र राज्य में वोटिंग के आधार पर चुनाव कराये गए । जिसमें प्रदेशाध्यक्ष पद पर बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी क्षेत्र में छोटू गाँव के मूलनिवासी हनुमान गोदारा को निर्वाचित किया गया।
हनुमान गोदारा पुणे में सिविल कांट्रेक्टर हैं। साथ ही गोदारा सामाजिक तथा राजनीति में रुचि लेते हैं । गत वर्ष गोदारा को गुड़ामालानी भाजपा मंडल का कोषाध्यक्ष भी बनाया गया हैं। क्षेत्र में भामाशाह की सूचि में गोदारा का नाम अव्वल हैं। इन्होंने ने धार्मिक एवं सार्वजनिक क्षेत्र में दान किये हैं। गत गणतंत्र दिवस पर छोटू के सीनियर स्कूल में पेयजल की समस्या को दुरस्त करने को लेकर विद्यालय परिसर में दो लाख की लागत से प्याऊ भेंट करने की घोषणा की हैं। इन्होंने गुड़ामालानी तहसील को जीपीएस सिस्टम भी भेंट किया हैं। जीपीएस यानी ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम इसके द्वारा सैटेलाइट से जमीन मापी जाती हैं। इन्होंने झरड़ासर पाल बोलेरो कैंपर गाड़ी भेंट की थी। खेल में जुडो के क्षेत्र राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाली इमरती सारण और अन्य खिलाड़ीयों को इन्होंने सोने की अंगूठी व अटैसी भेंट हौसला बढ़ाया था। गोदारा एक अच्छे बिजेनसमैन तो हैं ही साथ एक अच्छे भामाशाह , जनहितैषी , सामाजिक , राजनेतिक एवं सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं ।
एक टिप्पणी भेजें