बिश्नोई टाईगर फोर्स ने खुशी जाहिर की बिश्नोई समाचार मायलावास

मायलावास बाङमेर वन्यजीव रक्षार्थ शहीद होने वाले ग्राम ननऊ के शहीद शेतानसिह भादु बिश्नोई को मरणोपरांत उतम जिवन रक्षक 2015 मिलने पर बिश्नोई टाईगर फोर्स फूलण ने खुशी जाहिर की हैं। हाल ही में राष्ट्रपति प्रवण मुखर्जी ने साल 2015 के लिए 50 लोगों को जीवन रक्षक पदक देने की घोषणा की है उनमें शहीद शेतानसिह भादु बिश्नोई भी शामिल हैं। गौरतलब हैं कि शहीद शेतानसिह भादु 28 जनवरी 2014 को वन्यजीव हिरण को बचाते समय उनको शिकारियो से गोली लग गयी थी। बिश्नोई टाईगर फोर्स ब्लाँक अध्यक्ष भिखाराम फूलण ने बताया की हिरण रक्षार्थ शहीद शेतानसिह भादु को उनके द्वारा किये गये साहसिक कार्य वह बलिदान के लिए 2015 के उतम जीवन रक्षक पदक से सम्मानित किया जायेगा। उपाध्यक्ष श्रवण बैनिवाल ने संस्था वह वन्य जीव प्रेमीयो की ओर से मुख्यमंत्री वसुधंरा राजे, केंद्रीय ऊन बोर्ड के अध्यक्ष जसवंतसिंह बिश्नोई, फलोदी विधायक पब्बाराम बिश्नोई, संसदीय सचिव लादुराम बिश्नोई का आभार जताया हैं।

Post a Comment

और नया पुराने