बच्चो के जन्मदिन पऱ फालतू के खर्चे करने की बजाए गौ माता कि सेवा करो स्वामी राजेंद्रानन्द

अबोहर गौ सेवा सदन वेलफेयर सोसायटी सुखचैन सीतो में चल रही गौ मानस हरी कथा के आज पाचवे दिन मुख्यातिथि के रूप में भाजपा पंजाब के पूर्व प्रधान ब्रिज लाल रिणवा थे।  कथा वाचक स्वामी राजेंद्रानन्द जी ने उपस्थित लोगों को अपने प्रवचनों में कहा कि तीर्थ स्थान पर जाने, वत्र रखने, तपस्या अथवा यज्ञ से जो पुण्य प्राप्त होता है उतना पुण्य गौसेवा से भी प्राप्त हो सकता है। गौसेवा करने से मन की इच्छा पूरी हो जाती है। उन्होंनें कहा कि उन्होंने कहा लोगों को अपने बच्चो के जन्मदिन पऱ फालतू के खर्चे करने की बजाए गौ माता के लिए गौमाता के लिए गौशाला जाकर सवामनी करवानी चाहिए। हम सभी को अपनी जमीनो में थोड़ी मात्रा में गौशाला के लिए तुड़ी व् हरा चारा देना चाहिए ताकि ये गौ माता कचरा व् पालीथीन की जगह तुड़ी व् हरा चारा खा सके इस मोके पऱ उनके साथ मेहराजपुर धोरा के स्वामी मनोहर दास शास्त्री जी,स्वामी रमता नन्द जी मौजूद थे। इसके अलावा , गौशाला कमेटी सदस्य व गौ भगत मौजूद थे। कथा भी सुने साधना पर लाइव 1 बजे से 3 बजे तक।

Post a Comment

और नया पुराने