हिसार/जाम्बा जोधपुर (हरियाणा ब्यूरो चीफ पृथ्वीसिंह बैनीवाल बिष्नोई की कलम से)- आदमपुर से विधायक, हरियाणा जनहित कांग्रेस के सुप्रिमो और अखिल भारतीय बिष्नोई महासभा के संरक्षक चैधरी कुलदीप बिष्नोई द्वारा गत दिवस राजस्थान के जिला जोधपुर की फलौदी तहसील में पावन षिरोमणीतीर्थ स्थल जाम्बा में हरियाणा भवन का षिलान्यास किया गया। जाम्बा गाँव स्थित पावन श्री गुरु जम्भेष्वर जम्भसरोवर धाम में श्री बिष्नोई सभा, हिसार के नेतृत्व में तीर्थ यात्रियों को सुविधा प्रदान करने हेतु हरियाणा भवन बनाने की योजना बनाई गई थी। इस षिलान्यास समारोह की अध्यक्षता चै. हीरा राम जी भंवाल, वरिश्ट वकील एवं अध्यक्ष, अखिल भारतीय बिष्नोई महासभा, मुकाम ने की जबकि एवं उनके साथ फलौदी के विधायक मास्टर पब्बा राम, पूर्व विधायक फतेहाबाद एवं भूतपूर्व संसदीय सचिव, हरियाणा सरकार चैधरी दुड़ा राम, प्रधान श्री बिष्नोई सभा, पंचकूला श्री अचिन्तराम गोदारा तथा प्रधान श्री बिष्नोई सभा, हिसार श्री सुभाश देहड़ू, समाज के अन्य अनेक वर्तमान एवं भूतपूर्व विधायक तथा पूर्व सांसद और गणमान्य हस्ती एवं आम बिष्नोईजनों ने अपनी गौरवमयी उपस्थिति दर्ज करवाई।
यह जानकारी देते हुए श्री बिष्नोई सभा, पंचकूला के अध्यक्ष श्री अचिंत राम गोदारा तथा श्री बिष्नोई सभा, हिसार के अध्यक्ष श्री सुभाश जी देहड़ू ने सुयुक्त रूप से बताया कि जोधपुर जिले की फलौदी तहसील के जाम्बा गाँव में बनने वाले इस हरियाणा भवन के लिए भूमि कई वर्श पहले ही श्री बिष्नोई सभा, हिसार द्वारा खरीद कर ली गई थी। इस भवन का निर्माण भी श्री बिष्नोई सभा, हिसार की अगुवाई में हरियाणा के समस्त षिरोमणी बिष्नोई समाज द्वारा से किया जायेगा, की नींव गत दिवस अखिल भारतीय बिष्नोई महासभा के संरक्षक चैधरी कुलदीप बिष्नोई द्वारा सही प्रातः 11 बजे रखी गयी। इस अवसर पर निर्माण सहयोगी श्री बिष्नोई सभा-पंचकूला, श्री बिष्नोई सभा-आदमपुर, श्री बिष्नोई सभा-फतेहाबाद, श्री बिष्नोई सभा-रतिया, श्री बिष्नोई सभा-टोहाना और श्री बिष्नोई सभा-हिसार के प्रधान एवं अन्य पदाधिकरीगण भी उपस्थित थे। इस पावन तीर्थ स्थल जाम्बा के प्रति हरियाणा के अभूतपूर्व मुख्यमन्त्री और बिष्नोई रत्न चैधरी भजन लाल की अत्यन्त गहरी आस्था थी। गत दिवस उन्हीं के सुपुत्र एवं हजकां के आदमपुर से विधायक चैधरी कुलदीप बिष्नोई द्वारा नींव पत्थर रखने का पवित्र कार्य सम्पन्न किया गया। षिरोमणी बिष्नोई समाज के इस पावन तीर्थ स्थल की महिमा महिमा अपरम्पार है।
इस अवसर पर इस जानकारी में श्री बिष्नोई सभा, पंचकूला के अध्यक्ष श्री अचिंत राम गोदारा तथा श्री बिष्नोई सभा, हिसार के अध्यक्ष श्री सुभाश जी देहड़ू के साथ सहमति देने वालों में श्री बिष्नोई सभा, टोहाना के अध्यक्ष श्री आसा राम लोहमरोड़, श्री बिष्नोई सभा, आदमपुर के अध्यक्ष श्री बुलसिंह बैनीवाल, श्री बिष्नोई सभा, रतिया के अध्यक्ष श्री रामस्वरूप बैनीवाल, श्री बिष्नोई सभा, फतेहाबाद के अध्यक्ष श्री भूपसिंह बिष्नोई आदि षामिल है। इन सभी ने इस अवसर को बहुत ही लाभदायक एवं समाज के हित में बताया है।
इतना बड़ा धाम होने के बावजूद इस धाम के प्रबन्धकों के लिए एक अति षर्मनाक एवं निन्दनीय बात यह है कि इस पवित्र जम्भसरोवर या जाम्भोलाव तालाब में माँ, बहु, बहन, बेटियों के स्नान करने हेतु कोई प्रबन्ध नहीं है। क्या किसी प्रबन्धक ने या सन्त महात्मा ने या महासभा ने अथवा अग्रणीय नेतागणों ने सोचा है कि हमारे इस पावन तालाब पर आने वाली माँ, बहु, बहन, बेटियाँ कहाँ और कैसे स्नान करेगी। क्योंकि इस तालाब में छोटी छोटी दिवार बनवा कर इतिश्री समझ ली गई है। इन माँ, बहु, बहन, बेटियों की स्नान करने वाले स्थल पर मैं अपने बच्चों सहित बड़ी प्रसन्नता के साथ गया था। मगर वहाँ स्नन करने का कोई प्रबन्ध न देख कर बहुत दुःख एवं निराषा हुई। जब तक मेरी धर्म पत्नी ने स्नान किया मैं चादर पकड़े खड़ा रहा था, क्योंकि चारो तरफ आने जाने वालों के सामने और विषेशकर पाळ वाली तरफ आने जाने वाले व्यक्ति को यहां स्नान करने वाला साफ दिखता है।
इस पावन तालाब के पानी का सर्वाधिक महत्व है, ने कि वर्तमान में बने गगनचुम्बी मन्दिर का। हां इस मन्दिर और इस में आने वाले चढ़ावे का फायदा प्रबन्धकों को जरूर होगा। क्या हमारा षिरोमणी बिष्नोई समाज इतना पिछड़ गया है कि वह कुरूक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर तालाब की तरह बड़े बड़े लोहे के घाट नहीं बना सकता। यदि नहीं तो लानत है प्रबन्धकों के लिए और यदि प्रबन्धक बनवा सकते हैं तो धन्यवाद। षीघ्राति-षीघ्र बनवायें ताकि वहाँ जाने वाली हमारी माँ, बहु, बहन, बेटियाँ भी बड़े आराम से स्नान कर सकें। इस पावन स्थल पर निरन्तर छः मास तक हवन-यज्ञ करने वालों को यह कमी नजर क्यों नहीं आई।
(पृथ्वीसिंह बैनीवाल बिष्नोई)
सस्थापक सदस्य राश्ट्रीय जाम्भाणी साहित्य अकादमी, बीकानेर तथा संयुक्त सचिव एवं प्रैस प्रभारी, श्री बिष्नोई सभा, पंचकूला,म.नं. 189-एफ, सैक्टर-14, पंचकूला-134113 (हरियाणा) मो.नं.-94676-94029
एक टिप्पणी भेजें