मुम्बई @हरीश भाम्भू जांभाणी साहित्य अकादमी की साधारण सभा सुथार गल्ली बिश्नोई धर्मशाला में अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन के अध्यक्ष युवा सीए किशोर जी बिश्नोई के अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में होने वाले जांभाणी साहित्य सेमिनार की व्यवस्थाओ विस्तृत चर्चा हुई सीए किशोर जी ने कहा की हमने आने वाले सभी यात्रियों के रहने वह भोजन की व्यवस्था कर ली है उन्होने कुस आवश्क निर्देश भी दिए युवा समाजसेवी पीरजी खावा ने काहा की हमारा पहला जत्था दो फरवरी को हिसार से रावना होकर तीन फरवरी को हिसार बांद्रा एक्सप्रेस से ठीक पाँच बजे बांद्रा पहुचेगा इस मोके पर सुनील गोदारा किशोर सीए ओमप्रकाश ढाका हरीश भाम्भू हरीश गोदारा पपु ढाका प्रकाश पुनिया किशनजी गोदारा रामलाल गोदारा सुनील डूडी बुधराम सारण राजू लोल बुधराम गोदारा धोलाराम साहू आदी सैकड़ो समाज के लोगो ने भाग लिया रिपोर्ट हरीश भाम्भू
एक टिप्पणी भेजें