हिरण रक्षार्थ शहीद शैतानसिह विश्नोई स्मृति मेले का आयोजन

बिश्नोई समाचार जाम्भा फलोदी,जोधपुर राजस्थान मे आयोजित " हिरण रक्षार्थ शहीद शैतानसिह विश्नोई स्मृति मेले " मे शहीद के पिता अर्जुनरामजी भादू को सम्मानित किये गये केन्द्रीय ऊन विकास बोर्ड के चैयरमेन जसवंतसिह जी विश्नोई व जाम्भा अगूणी जांगा के महंत भगवानदास जी द्वारा । जांभा मे आयोजित " शहीद शैतानसिह स्मृति मेले " मे उमड़े जनसमूह को संबोधित किया केन्द्रीय ऊन विकास बोर्ड के चैयरमेन जसवंतसिहजी विश्नोई ने। मेले मे पहुचे संत श्री स्वामी भागीरथ दास जी जाजीवाल स्वामी रामान्द जी मुकाम एव संत मडली । एव अनेक भगत जन व जिव प्रेमी ।

 जाम्भाधाम मे शहीदस्थल पर हिरणरक्षार्थ अमर शहीद शैतानसिंह भादू  की दूसरी पुण्य तिथि में   ट्रस्ट अध्यक्ष महंत भगवानदास जी के पावन सानिध्य व स्वामी कृपाचार्यजी बणी धाम के संयोजकत्व में रात्रिजागरण , सुबह स्वामी जुगतिराम शास्त्री व संत पृथ्वीराज परमानंद के द्वारा गुरूवाणी का सस्वर वाचन कर हवन किया गया तथा बरजत मारे जीव ......संकल्प के साथ पाहल लिया गया  तत्पश्चात मंच पर श्रधान्जली सभा का आयोजन महंत रतिराम जी , महंतभगवानदासजी आचार्य रामानंदजी व सभी संतो की पावन उपस्थिति में समाज के अग्रण्य अ भा वि महासभा अध्यक्ष हीरारामजीAdvo.मंत्री जसवंतसिंहजी  विधायक पब्बारामजी जिलाप्रधान नारायणजी डाबडी उपाध्यक्ष भगवानारामजी Dysp शहीद परिवार प्रधानभागीरथजी बेनिवाल , प्रघान अभिषेक जीभादू  समाज के पंच सरपंचगण अधिकारीगण गणमान्य वरिष्ठ नागरिक माताओं बहनो एंव बच्चो की उपस्थिति मे किया गया। अतिशीघ्र ही जाम्भा मे जीवरक्षा का इंटरनेशनल शहीद स्मारक बनेगा ।

कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट महासचिव अध्यापक रूपाराम विश्नोई ने किया ! 

आए हुए मेहमानो का ट्रस्टअध्यक्ष द्वारा स्मृति चिन्ह व शाल ओढाकर सम्मान क्या गया ।

मेले में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमे करीब 125 यूनिट ब्लड संग्रहित किया गया।

जिसमे समाज के महिला पुरुषो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

रक्तदान कैंप में विजय नोखड़ा , बिश्नोई ब्लड डोनर्स ग्रुप के संचालक संदीप विश्नोई , मास्टर परमानन्द आदि कई लोगों ने अपनी सेवाएँ दी।

रक्तदान कर्ताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया ।

Post a Comment

और नया पुराने