मीडिया ईमानदारी व निडरता से ड्यूटी निभाए : श्याम विश्रोई

भीनमाल ‘मीडिया को बिना डर के आजादी से किसी भी सच को दुनिया के सामने लाना चाहिए। प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अगर ईमानदारी व निडरता से ड्यूटी निभाए तो जनता की बहुत सी समस्याएं दूर हो सकती हैं।’ यह विचार श्याम विश्नोई ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर भीनमाल के शिवराज स्टेडियम में सम्मानित होने पर कहे। श्याम विश्रोई को पत्रकारिता के क्षैत्र में जनहित में सकारात्मक समाचार का प्रस्तुतिकरण कर सराहनीय कार्य करने पर भीनमाल उप जिला कलेक्टर द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विश्रोई ने समाज में एक पत्रकार की क्या भुमिका होती है, और पत्रकारिता कैसे करनी चाहियें इसके बारे में बताते हुऐं कहा मीडिया चाहे कोई भी हो, लेकिन इसका मकसद एक ही होना चाहिए। लोगों के भले व उनकी आवाज मीडिया को समझा जाता है। आज भी विश्व स्तर पर कई ऐसे मसले हुए हैं, जो मीडिया में आने के बाद हल हुए हैं। मीडिया ने कई मामलों में लोगों को इंसाफ दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई है। इसलिए भ्रष्टाचार में न पडक़र इसे दूर करने के लिए मीडिया को सदैव जिम्मेदारी उठानी चाहिए। विश्रोई ने कहा कि नया मीडिया तथ्यों की बजाए सुनी सुनाई बातों पर विश्वास करके उसे सबके सामने पेश कर देता है, जबकि प्रिंट मीडिया में अभी भी तालमेल, विश्वास और सच्चाई से काम हो रहा है। इस मौके पर विधायक पुराराम चौधरी,प्रधान धुखाराम राजपुरोहित,नगरपालिका अध्यक्ष सावलाराम देवासी,अति.पुलिस अधीक्षक रामेश्वर मेघवाल, पुलिस उप अधिक्षक धीमाराम विश्नोई,तहसीलदार विश्राराम देवड़ा,विकास अधिकारी प्रदीप मायला,नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी भीखाराम जोशी,नगर अध्यक्ष भरतसिंह भोजाणी, नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भण्डारी, पारस मोदी, भवर पंवार, जालाराम विश्रोई, रधुन्नदन पारीक, मिठालाल जागिड़, रामलाल कावां, सुरेश विश्रोई सहीत बड़ी संख्या में शहर के गणमाननीय नागरिक तथा छात्र छात्रायें मौजुद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने