धोरीमना बिश्नोई समाचार :- श्री जंभेश्वर भगवान मंदिर श्री बिश्नोई संत आश्रम चौकी सोरठ जूनागढ़ का वार्षिक मेला 12 फरवरी शुक्रवार माघ बसंत पंचमी पर आयोजित होगा गुरुवार 11 फरवरी को रात्रि सत्संग होगा तथा 12 फरवरी को प्रातः 8:00 बजे से शब्द वाणी द्वारा हवन व पाहल होगा इस अवसर पर समाज के प्रमुख संत सज्जन जनप्रतिनिधि उपस्थित होंगे मेला प्रांगण में शराब जर्दा आदि नशीली वस्तुओं का सेवन करने वाले समाज के व्यक्तियों से प्रवेश नहीं करने का कष्ट किया गया है यह जानकारी ज्योतिषाचार्य वेदांताचार्य स्वामी सुदेवानंद जी महाराज ने दी।
एक टिप्पणी भेजें