हिरण रक्षार्थ शहीद शैतानसिंह भादू बिश्नोई की दूसरी पुण्यतिथि 30 जनवरी को

30 जनवरी को शहीद दिवस
जाम्बा क्षेत्र के ननेऊ में हिरणों के लिए शिकारियों से लोहा लेते हुए 29जनवरी 2014 की मध्य रात्रि को शहीद हुए माँ भारती के लाडले हिरण रक्षार्थ शहीद शैतानसिंह भादू बिश्नोई की दूसरी पुण्यतिथि के उपलक्ष में जाम्भोलाव के तट शहीद शैतानसिंह संस्थान व जाम्भोलाव धाम ट्रस्ट के सहयुक्त तत्वाधान में शहीद की समाधी स्थल पर 29 जनवरी रात्रि को स्वामी महंत श्री भगवान दास जी स्वामी महंत श्री रतिराम जी स्वामी श्री महंत श्री भजनदास जाम्भा के पावन सान्धिय में बिश्नोई समाज के साधू संतो व गायणो व बिश्नोई समाज के गायक कलाकारो द्वारा रात्रि जागरण व 30 जनवरी सुबह 8बजे से हवन व पाहल होगा 10:30 शहीद को श्रदांजलि दी जायेगी व उनके बाद धर्मसभा होगी उनके साथ ही जितने भी हिरणों के या जीवो के लिए शहीद हुए वीरो के परिवार को सम्मानित किया जाऐगा व वर्तमान में वन्य जीवो पर हो रहे अत्याचार व शिकार की घटना को रोकने के लिए क्या कदम उठाना पड़ेगा इन सभी मुद्दे पर विचार विमर्श भी होगा व एक वन्य जीवो या घायलो के लिए हमेशा के लिए एक वाहन जिसमे समाज या एक दान दाता द्वारा जाम्भा के लिए उपलब्ध करवायेगे
अतः दान दाताओ से विशेष अनुरोध है कि आप अपने नेक कमाई के कुछ राशि इस मूक प्राणी के लिए सहयोग प्रदान करे
पांचाराम डारा
7232012929

Post a Comment

और नया पुराने