धोरीमन्ना टैगलाइन न्यूज़ चौहटन। हिरण शिकार के मामले में आरोपी ने उगले कई राज खेत में छानबीन के बाद एक और हिरण की मिली खाल आरोपी ने हिरण का मांस बाजार में बेचना किया कबूल। हिरण को जिंदा टांगकर मारने वाला फंदा भी हुआ बरामद पिछले चार महीनो में आरोपी ने 23 हिरणों को मारना किया कबूल चार दिन पहले आरोपी पिंचाराम व उसके पुत्र को पुलिस ने किया था। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पहले 22 खाले व 8kg कच्चा मांस हुआ था। शिकारियो की तीन दिन की पुलिस रिमांड अवधि पुरी होने पर आज न्यायालय श्रीमान न्यायिक मजिस्ट्रेट चौहटन श्री ललित डाबी के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहाँ मुलजिमान को 14 दिवस तक न्यायिक हिरासत मे भेजने के आदेश दिए ।
मुलजिम की ओर से वकील उदयभानसिह राठौड़ तथा विश्नोई समाज की ओर से पैरवी हेतू वकील मोहनलाल खिलेरी उपस्थित हुए ।
एक टिप्पणी भेजें