धोरीमन्ना राणासर कल्ला मेँ जम्भेश्वर मदिँर प्रागंण मेँ सात दिवीसीय भागवत कथा की शुरुआत हुई । आज पहले दिन कथा की शुरुआत गोकर्ण की कथा के साथ हुई। कथा वाचक रामस्नेही संत श्री सीताराम जी शास्त्री ने कहा कि जो व्यक्ति सच्चे मन से कथा का श्रावण करता है उसका जीवन सुधर जाता है मनुष्य को अच्छे कर्म पर ध्यान लगाना चाहिए। जिससे उसके जीवन का कल्याण हो सके॥ भागवत कथा के दौरान सत्संग व कीर्तन का दौर चलता रहा।
जिसमेँ युवा कलाकर सुभाष पंडित ,बालुराम सियाक और भाई नरेश ने शानदार भजनो की प्रस्तुति दी
कथा मेँ प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक चलेगी।
गुरु जम्भेश्वर सेवा समिति के अध्यक्ष पुनमाराम जागुँ ने कथा मेँ ज्यादा से ज्यादा लोगोँ शामिल होने का आहवान किया है
कथा मेँ जुगताराम कङवासरा, रुगनाथ जागुँ, भजन कङवासरा, किसन जागुँ, राज कङवासरा तथा रणवीर जागुँ मौजुद थे ॥
कथा मेँ प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक चलेगी।
गुरु जम्भेश्वर सेवा समिति के अध्यक्ष पुनमाराम जागुँ ने कथा मेँ ज्यादा से ज्यादा लोगोँ शामिल होने का आहवान किया है
कथा मेँ जुगताराम कङवासरा, रुगनाथ जागुँ, भजन कङवासरा, किसन जागुँ, राज कङवासरा तथा रणवीर जागुँ मौजुद थे ॥
रामजीवन कङवासरा
एक टिप्पणी भेजें