चिंकारा की टक्कर से मौत के विरोध में ज्ञापन

धोरीमन्ना अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा ने एक बैठक आयोजित कर सिणधरी में मुख्यमन्त्री के काफिले की गाड़ी से चिंकारा की टक्कर मारने के विरोध में जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन भेजा बिश्नोई समाज की बैठक में जिला अध्यक्ष जयकिशन भादू ने कहा की मुख्यमंत्री की सिणधरी यात्रा पूर्ण होने के बाद अधिकारियों का काफिला वापिस जाते समय बाड़मेर के खाद्य निरीक्षिक की गाड़ी से एक हिरण टक्कराकर घायल हो जाता हैै। तो मौजूद अधिकारियों के काफिले में वन विभाग रेस्क्यू की टीमें व् मेडिकल की टीमें साथ में होते हुए भी घायल हरिण का इलाज नहीं किया। जिससे तड़फ तड़फ कर उस की मौत हो गई और पूरा काफिला दुर्घटना ग्रस्त हिरण के पास से गुजरता रहा। यह राज्य पशु चिंकारे के लिए संवेदनहीनता दिखती है। दूसरी और प्रशासनिक अधिकारियों की गैर जिम्मेदारना नजर आता है। जो वन्यजीव प्रेमियो में रोष व्याप्त कर रहा है। बैठक में उपस्थित बिश्नोई समाज व् वन्यजीव प्रेमियो ने सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कारवाई की मांग करते करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन भेज संरक्षक किशनलाल धेतरवाल ने कहा की मुख्यमन्त्री के काफिले में वन विभाग, पशु विभाग, मेडिकल टीम, खाद्य निरीक्षक व रेस्क्यू टीम साथ होने के बावजूद राज्य पशु चिंकारा का रेस्क्यू न होना घोर प्रशासनिक लापरवाही हैं।

Post a Comment

और नया पुराने