जीवन में संस्कार जरुरी है : महंत


मोकलसर - निकट वर्ती फूलन गांव स्थित श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान मंदिर प्रांगण में शुक्रवार रात्रि जागरण का आयोजन हुआ वही शनिवार सवेरे बिश्नोई धर्म परम्परा अनुसार हवन कर पाहल बनाया गया बिश्नोई समाज के बंधुओ ने पाहल ग्रहण कर गुरु जाम्भोजी के बताये सिद्धान्तों पर चलने का संकल्प किया इस मौके पर जम्भोलाव धाम के महंत रतिराम जी महाराज ने कहा कि जम्भोलाव धाम से तीन सूत्री एक सौ एक मंगल यात्रा 24 दिसम्बर को रवाना हुई थी यात्रा के माध्यम से देश भर में घूमकर के बिश्नोई धर्म जन जागरण किया जायेगा उन्होंने कहा है की जाम्भाणी संस्कारो के अनुरूप हर बिश्नोई के घर में प्रतिदिन हवन करने बालक बालिकाओं में जाम्भाणी संस्कार का निर्माण तथा जाम्भा में धर्मशाला बनाकर 101 कमरो का निर्माण करना मुख्य उदेश्य है उन्होंने कहा है कि व्यक्ति के जीवन में संस्कार जरुरी है ऐसे में हमें समाज के बच्चों में शिक्षा के साथ साथ संस्कारो का भी बीजारोपण करना होगा जन चेतना के तहत समाज में जागृति, सामाजिक कुरीतियों को मिटाने समाज सुधार, समाज उत्थान व समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने का सन्देश दिया जा रहा है इस अवसर पर फूलन सरपंच लादूराम जी कंसवा, फूलन मंदिर कमेटी अध्यक्ष हरलाल जी वरड़, उपाध्यक्ष विरदारामजी बैनिवाल , सहकारी समिति अध्यक्ष किशनारामजी मांजू, बिश्नोई टाइगर फोर्स ब्लॉक अध्यक्ष भीखाराम कंसवा, उपाध्यक्ष श्रवण बेनीवाल, गणपत कंसवा, पांचाराम सउ, जगदीश कंसवा सहित समाज के लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने