खेजड़ी पर लटकाया चिंकारा, शिकारी हुए फरार


जोधपुर जिले के भोपालगढ़ तहसील में अरटिया गांव में बुधवार देर रात दो शिकारी बंदूक से चिंकारे का शिकार कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर वन्यजीव उडऩदस्ते की टीम, वन्यजीव चिकित्सक व क्षेत्रीय वन अधिकारी मौके पर पहुंचे।
चिंकारा बरामद कर तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। क्षेत्र के ग्रामीण सायरचंद व रामरखराम खीचड़ तथा बलदेवाराम विश्नोई की ओर से नामजद रिपोर्ट पर वनविभाग ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की।

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले तीन चार दिनों से आस पास के क्षेत्रों में लगातार चिंकारों के अवशेष मिलने से वन्यजीवों के शिकार का अंदेशा होने के बाद ग्रामीणों ने पहरा देना शुरू किया था। बुधवार रात को बंदूक चलने की आवाज सुनने के बाद ग्रामीण आवाज की दिशा में दौड़े तो देखा कि दो शिकारी हाथ में चिंकारा को खेजड़ी के बेडूके में टांगने का प्रयास कर रहे थे।

उनके पास टार्च व बंदूक भी थी। जब हमने टार्च से रोशनी की तो उनमें एक व्यक्ति बाबूलाल वनबागरी था। उसने अपने साथियों को सचेत कर सभी ग्रामीणों पर बंदूक तान दी और मोटर साइकिल पर मौके से फरार हो गया। हमने भोपालगढ़ पुलिस, वन विभाग, विश्नोई टाइगर्स वन्य एवं पर्यावरण संस्था के पदाधिकारियों की इसकी सूचना दी।

Post a Comment

और नया पुराने