मरूधरा के लाडले महेश कुमार ढाका का भारतीय वायुसेना के टेक्नीकल ग्रुप में चयन


बाङमेर बिश्नोई समाचार गांव ढाकों का गोलिया कबूली तहसील धोरीमन्ना बाड़मेर निवासी मालाणी की मरूधरा के लाडले महेश कुमार ढाका का भारतीय वायुसेना के टेक्नीकल ग्रुप में चयन। महेश ढाका साहित्य सेवी एवं कवि श्री बंशीलाल ढाका के सुपुत्र है। समाजसेवी श्री बंशीलाल जी ढाका संस्कृत शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक के पद पर कार्यरत है। आप १९९५ से २०१५ तक बाड़मेर जिले से अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के सदस्य रहे तथा जाम्भाणी साहित्य अकादमी के संस्थापक सदस्य भी है । आपने कई पुस्तकों का लेखन व संपादन भी किया है । समसामयिक पत्र पत्रिकाओं में इनके लेख व कविताएं प्रकाशित होते रहे हैं। उदयपुर से शोध (ph.d)भी कर रहे हैं।

Post a Comment

और नया पुराने