जाम्भाणी साहित्य अकादमी परिक्षा सम्पन्न

बिश्नोई समाचार जाम्भाणी साहित्य अकादमी बीकानेर राजस्थान द्वारा आज राष्ट्रीय जाम्भाणी साहित्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन हुआ बच्चों ने परिक्षा केन्द्रो पर परिक्षा दी शांति पूर्ण रही परीक्षा सम्पन्न कराई। जाम्भाणी साहित्य अकादमी द्वारा देशभर में 200 परीक्षा केन्द्रो पर जाम्भाणी ज्ञान परीक्षा आयोजित की गई जिसमे लगभग 7000 विद्यार्थियो ने भाग लिया ।इस वर्ष यह परीक्षा कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियो के लिये आयोजित की गई थी ।
गुरु जाम्भोजी के जीवन चरित्र, शिक्षाओ और जाम्भाणी साहित्य पर आधारित इस परीक्षा में 100 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे गए थे ।परीक्षा OMR शीट पर ली गई थे जिसे कंप्यूटर से जांचा जाएगा ।परीक्षा परिणाम 15 दिसंबर तक आने की संभावना है जिसे www. jambhaani.com पर अपलोड किया ।सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियो को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे तथा जिला,राज्य,राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम ,द्वितीय,तृतीय स्थान पाने वालो को नगद राशि व प्रशंशा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा ।परीक्षा के आयोजन में सहयोग देने वाले सभी महानुभावो का अकादमी की और से बहुत बहुत आभार ।----डॉ सुरेन्द्र कुमार
महासचिव,जाम्भाणी साहित्य अकादमी


Post a Comment

और नया पुराने