देर रात तक बही जम्भ भजनों की सरिता

धोरीमन्ना निकटवर्ती जम्भेश्वर मंदिर चेनपुरा में भगवान जाम्भोजी के निर्वाण दिवस पर चिलत नवमी पर भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमे संत राजेन्द्रानन्द जाजीवाल धोरा संत बलदेवानंद जूनागढ़ ने अपने मुखारबिंद से आरतियों साखी भजनों की मधुर प्रस्तुतिया दी कुं कुं केरा चरण पधारो ... से शुरू की भजन संध्या में एक से बढ़कर एक भजनों की मनमोहक प्रस्तुतिया दी गई इस दौरान भक्तो को अपने आशीर्वचन में सुदेवानंद ने भगवान जाम्भोजी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा की जाम्भोजी ने विष्णु के भक्ति करने को कहा उन्होंने उन्तीस नियमो की आचार संहिता बनाकर बिश्नोई पंथ चलाया गायक कलाकार मांगीलाल थोरी ने म्हारो भागीरथ रे... की प्रस्तुति देकर भक्तो का दिल जीत लिया देर रात तक चली जागरण में आसपास के क्षेत्र से बिश्नोई समाज के नर नारियो ने आकर भजन संध्या में जम्भ महिमा सुनने का आनन्द लिया आज प्रात संत कल्याणदास के सानिध्य में 120 शब्दवाणी के द्वारा हवन यज्ञ एवम् पाहल का आयोजन होगा दिन में मेला व् समाज की आमसभा होगी जिसमे बिश्नोई समाज के गणमान्य लोग भाग लगे।

Post a Comment

और नया पुराने