गांव मंगाली हिसार की बेटी बहरीन देश की राजधानी मनामा में न्यू मिलेनियम डीपीएस स्कूल की छात्रा सृष्टि बिश्नोई की टीम ने बॉस्केट बॉल में लहराया परचम।
दिनांक 19 12 15 को बहरीन देश की राजधानी मनामा में न्यू मिलेनियम डीपीएस स्कूल की छात्रा सृष्टि बिश्नोई की टीम ने इंटर स्कूल टूर्नामेंट में बॉस्केट बॉल में परचम लहराया है। बहरीन में संपन्न हुए में न्यू मिलेनियम स्कूल इंटर स्कूल टूर्नामेंट में बास्केटबॉल टीम की छात्रा ने अपने प्रतिद्वंदी टीम इंडियन स्कूल बहरीन की टीम को 14-4 से हराकर अभूतपूर्व जीत हासिल की है।
अखिल भारतीय बिश्नोई सभा के सचिव श्री अनिल कुमार भांभू की भतीजी सृष्टि बिश्नोई की इस सफलता से गांव में उत्साह का माहौल छाया हुआ है जिसको लेकर गांव वाले अपने गांव की होनहार बेटी को सम्मानित करेंगे। श्री अनिल भाम्भू ने बतालाया कि सृष्टि बचपन से ही खेल कूद में अलावा पढ़ाई में भी होशियार रही है तथा हरवर्ष अच्छे अंक प्राप्त कर उत्र्तीण होती है। सृष्टि बिश्नोई के पिता जी व् अनिल के भाई श्री हनुमान सिंह भाम्भू जोकि बहरीन में ही मर्चेन्ट नेवी में कार्यरत है। सृष्टि का पालन पोषण बहरीन में ही हुआ है। हाल फिलहाल वह 10+2 नॉन मेडिकल/मेडिकल दोनों की परीक्षा देगी और उसके बाद भारत आकर AIPMT का टेस्ट देगी। भारत अपने पैतृक गॉव मंगाली आने पर इस बेटी की हौसला बढाया जायेगा जिससे त समाज की प्रत्येक बेटी उत्साह और साहस भरी उमंग से अपने जीवन के हर क्षेत्र की प्रत्येक मंजिल को हासिल करने का जज्बा पैदा हो ।
अनिल भाम्भू
सचिव,
अ.भा.बि. म. हिसार
86079-00029
94674-00029
दिनांक 19 12 15 को बहरीन देश की राजधानी मनामा में न्यू मिलेनियम डीपीएस स्कूल की छात्रा सृष्टि बिश्नोई की टीम ने इंटर स्कूल टूर्नामेंट में बॉस्केट बॉल में परचम लहराया है। बहरीन में संपन्न हुए में न्यू मिलेनियम स्कूल इंटर स्कूल टूर्नामेंट में बास्केटबॉल टीम की छात्रा ने अपने प्रतिद्वंदी टीम इंडियन स्कूल बहरीन की टीम को 14-4 से हराकर अभूतपूर्व जीत हासिल की है।
अखिल भारतीय बिश्नोई सभा के सचिव श्री अनिल कुमार भांभू की भतीजी सृष्टि बिश्नोई की इस सफलता से गांव में उत्साह का माहौल छाया हुआ है जिसको लेकर गांव वाले अपने गांव की होनहार बेटी को सम्मानित करेंगे। श्री अनिल भाम्भू ने बतालाया कि सृष्टि बचपन से ही खेल कूद में अलावा पढ़ाई में भी होशियार रही है तथा हरवर्ष अच्छे अंक प्राप्त कर उत्र्तीण होती है। सृष्टि बिश्नोई के पिता जी व् अनिल के भाई श्री हनुमान सिंह भाम्भू जोकि बहरीन में ही मर्चेन्ट नेवी में कार्यरत है। सृष्टि का पालन पोषण बहरीन में ही हुआ है। हाल फिलहाल वह 10+2 नॉन मेडिकल/मेडिकल दोनों की परीक्षा देगी और उसके बाद भारत आकर AIPMT का टेस्ट देगी। भारत अपने पैतृक गॉव मंगाली आने पर इस बेटी की हौसला बढाया जायेगा जिससे त समाज की प्रत्येक बेटी उत्साह और साहस भरी उमंग से अपने जीवन के हर क्षेत्र की प्रत्येक मंजिल को हासिल करने का जज्बा पैदा हो ।
अनिल भाम्भू
सचिव,
अ.भा.बि. म. हिसार
86079-00029
94674-00029
एक टिप्पणी भेजें