जांभाणी साहित्य अकादमी कि ओर से मुम्बई मे बैठक कल

मुम्बई बिश्नोई समाचार रिपोर्टर हरीश मुम्बई जांभाणी साहित्य अकादमी के महासचिव डॉ सुरेन्द्र जी वह सचिव मूलाराम जी लोल 27 दिसंबर को मुम्बई में आरहे है बिश्नोई समाचार के रिपोर्टर हरीश वाम्भु से डॉ. ने बातचीत पर बताया की इस कार्यक्रम कि रूपरेखा बनाने ,व्यवस्था हेतु ड्यूटियां लगाने, जिम्मेवारी बांटने व अन्य सभी आवश्यक कार्यो विचार विमर्श करने हेतु बिश्नोई धर्मशाला नायगांव में 27 दिसंबर ,रविवार को दोपहर 12 बजे एक बैठक रखी गई है, जिसमे पूरा मुम्बई बिश्नोई समाज आमन्त्रित है । बैठक में जाम्भाणी साहित्य अकादमी के पदाधिकारी और समाज के सभी मुख्य लोग भाग लेगे । उन्होने बताया की साहित्य अकादमी की हरिद्वार काठ दिल्ली हरियाणा बीकानेर से अगला पड़ाव मुम्बई के नायगांव बिश्नोई मन्दिर में रखा गया है फरवरी 6 और 7 को यह समेल्लन रखा गया है । इस अवसर पर समाज के प्रबल वह बुद्धिजीवी वह राजनेतिक हस्तिया हिस्सा लेंगे । हीरालाल जी ने बताया की हमारे कार्यकर्ता को अहम जिम्मेवारियां सौपने के लिए डॉ की बैठक रखी गयी है । हीरालाल जी ने कहा है हमें खुशि है की अकादमी ने हमें सेवा करने का मौका दिया जो की हम पुरजोर मेहनत करके इस समेल्लन को सफल बनायेगे हीरालाल जी ने अपील की है की इस समय में कार्य को अपना अमूल्य समय निकालकर वह अपना काम समझकर सेवाएं दे ।

Post a Comment

और नया पुराने