बिश्नोई समाचार लक्ष्मण सिंह पीपाड शहर - निकटवर्ती गांव तिलवासनी मे शनिवार से जम्भसार कथा का आयोजन किया जायेगा । कथा आयोजन समिति के अध्यक्ष एव तिलवासनी जम्भेश्वर मंदिर के महंत नृसिंह दास ने बताया कि हर वर्ष की भांति ब्रह्मकालीन महंत मनीराम जी महाराज की आठवी बरसी के उपलक्ष्य मे गुरू जम्भेश्वरमंदिर तिलवासनी मे 26 दिसम्बर से 1 जनवरी तक जम्भसार कथा का आयोजन रखा गया है ।
इसमे कथा वाचक विश्नोई समाज के प्रबुद्ध संत स्वामी राजेन्द्रानन्दजी हरिद्वार वाले होगे एव उनके साथ स्वामी सुखदेव मुनी भी रहेगे ।कथा का समय दोपहर 12 बजे से लगाकर दोपहर 3 बजे तक रहेगा।इसमे तिलवासनी , चिरडाणी ,लाम्बा एव आसपास के क्षेत्र के विश्नोई समाज के लोग भाग लेगे ।
कथा वाचक एव संतो का आगमन शनिवार को जम्भसार कथा के कथा वाचक स्वामी राजेन्द्रानन्दजी एव स्वामी सुखदेव मुनी एव अन्य संत शनिवार को तिलवासनी पधारेगे ।उनका भव्य स्वागत एव बधावना किया जायेगा एव तत्पश्चात कथा स्थल पर ले जायेगा ।
इसमे कथा वाचक विश्नोई समाज के प्रबुद्ध संत स्वामी राजेन्द्रानन्दजी हरिद्वार वाले होगे एव उनके साथ स्वामी सुखदेव मुनी भी रहेगे ।कथा का समय दोपहर 12 बजे से लगाकर दोपहर 3 बजे तक रहेगा।इसमे तिलवासनी , चिरडाणी ,लाम्बा एव आसपास के क्षेत्र के विश्नोई समाज के लोग भाग लेगे ।
कथा वाचक एव संतो का आगमन शनिवार को जम्भसार कथा के कथा वाचक स्वामी राजेन्द्रानन्दजी एव स्वामी सुखदेव मुनी एव अन्य संत शनिवार को तिलवासनी पधारेगे ।उनका भव्य स्वागत एव बधावना किया जायेगा एव तत्पश्चात कथा स्थल पर ले जायेगा ।
एक टिप्पणी भेजें