हजकां ही जनहित की आवाज : कुलदीप

हरियाणा जनहित कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप बिश्नोई ने हजकां के 9वें स्थापना दिवस पर कहा कि हरियाणा की जनता के बीच अपनी पहचान बनाने में सफलता हासिल की है। बिश्नोई ने कहा कि अभी पार्टी को अपेक्षित सफलता नहीं मिल पाई, परंतु चौ. भजनलाल की नीतियों पर चलते जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर संघर्ष का सफर जारी रखा। 

पिछले एक वर्ष के दौरान भाजपा सरकार की असलियत लोगों के बीच गई। हजकां अध्यक्ष ने कहा कि 2 दिसंबर, 2007 को अपने स्थापना दिवस से लेकर आज तक पार्टी ने जनहित की नीतियों को लेकर संघर्ष तथा आम आदमी की आवाज को बुलंद किया है। पार्टी ने पिछले 8 सालों में जनहित से जुड़े तमाम मुद्दों को उठाकर एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका को निभाया है। हजकां सुप्रीमो ने कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देते हुए कहा कि सच्चाई और ईमानदारी की राह कांटों भरी और लंबी जरूर होती है, परंतु एक एक दिन जीत सच्चाई की जरूर होती है। जनहित के नाम को सार्थक करते हुए हजकां ने 8 सालों के दौरान धरने, प्रदर्शन, ट्रैक्टर यात्रा, रथ यात्रा, कुलदीप आपके बीच सहित सैकड़ों कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार की जनविरोधी नीतियों का डटकर विरोध किया।

Post a Comment

और नया पुराने