वन्यजीव प्रेमी नरपत सिंह राजपुरोहित बाङमेर


बाङमेर नरपत सिंह राजपुरोहित को जो विगत कुछ वर्षो से बिश्नोई समाज के साथ वन्यजीवो के सरंक्षण के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे है । देर रात कुतो के चुगल से हिरण नर को बचाया । जिनका ईलाज जारी है नरपत जी धन्यवाद के पात्र है नेक कार्य पर पूरे विश्नोई समाज को आप पर गर्व है कि आप हमेशा वन्यजीव एव पर्यावरण संरक्षण के लिए तत्पर रहते है । हमे गर्व इसलिये भी है क्योंकि आप विश्नोई समाज की विचारधारा पर अग्रसर है । यह आने वाली पीढी एव अन्य समाज के लिए प्रेरणा स्रोत साबित होगे ।

  • न्यूज लक्ष्मण सिंह विश्नोई जिला जोधपुर बिश्नोई समाचार।


Post a Comment

और नया पुराने