हजकां ही जनता की आवाज : कुलदीप बिश्नोई
धान घोटाले को अंजाम देकर भाजपा ने किसानों को ठगा ।
हजका अध्यक्ष कुलदीप बिश्नोई ने आज झज्जर में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी की खट्टर सरकार पर जमकर निशाने साधे, और साथ ही बीजेपी को अपने चुनाव चिह्न पर पंचायत चुनाव लड़ने की चुनौती भी दी ,साथ ही हजका अध्यक्ष ने जल्द हजका के नए संगठन में मेहनती कार्यकर्ताओं को अहम् जिम्मेद्वारी देने की ओर भी इशारा कर दिया।
कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि भाजपा की नीतियों से प्रदेश का किसान, व्यापारी, कर्मचारी से लेकर हर वर्ग त्रस्त है। हरियाणा प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र में सरकार के प्रति गहरा असंतोष है, क्योंकि पिछले एक वर्ष में बीजेपी ने अपने चुनाव के दौरान किये गए वादों को भुला दिया है तथा जनविरोधी नीतियां थोप कर आम जनमानस को परेशान किया है।
भाजपा को यदि अपने जनाधार व आम आदमी की अभिव्यक्ति जानना है तो आने वाले पंचायत चुनाव अपने चुनाव चिन्ह पर करवाकर देख ले, उसे पता चल जाएगा कि राज्य की सत्ता उन्हें हजकां पार्टी की बदौलत मिली है या फिर अपने दम पर। उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन के पुनर्गठन की प्रक्रिया चल रही है। नए संगठन में पार्टी के पुराने वफादार, मेहनती कार्यकर्ताओं को अहम् जिम्मेवारी सौंपी जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें