हिरण की गोली मारकर हत्या, रोका तो मारपीट की

सादुलपुर थाने में शनिवार को दाे जनों के खिलाफ हिरण की गोली मारकर हत्या करने तथा रोकने पर लाठियों से मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया गया है। 
पुलिस के अनुसार सुरजभान पुत्र किशनलाल जाट निवासी लसेड़ी ने रिपोर्ट दी कि शुक्रवार दिन में वह खेत में खेजड़ी छांग रहा था। शाम को मदाऊ की रोही में रखवाली करने वाले महेंद्र धर्मवीर पुत्र भंवरलाल बावरी निवासी रजपूरिया एक हिरण के पीछे दौड़ते हुए आए और हिरण को गोली मारकर ऊंटनी पर डालकर ले जाने लगे। उसने आरोपियों को हिरण मारने का उलाहना दिया, तो उन्होंने उसके साथ लाठियों से मारपीट की। आराेपी ऊंटनी हिरण को लेकर भाग गए। 

Post a Comment

और नया पुराने