11 हिरण की जाली में फंसने से मौत , प्रशासन मौन

सांचौर क्षेत्र के हिण्डवाड़ा सरहद में पिछले अतिक्रमण कर लगाई गई जाली में गुरूवार को फिर एक हिरण के फंसने से मौत हो गई वहीं हिरण की मौत होने से विश्नोई समाज के लोगो में आक्रोश फुट गया एवं प्रशासन के खिलाफ अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर धरना शुरू किया।
वहीं जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया पिछले 10 दिनो में करीब 11 हिरणों की मौत गोचर में लगी कॉटेदार जाली से हूई वहीं विश्नोई समाज द्वारा प्रशासन को भी कई बार अवगत करवाने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की।
वहीं समाज के लोगो व महिलाओं ने गुरूवार को अवैधर रूप से जाली हटाने व जाली लगाने वाले के विरूद्ध प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू किया वहीं समाज के लोगों ने बताया की जब तक गोचर में लगी जाली व आरोपीयों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही नहीं करेगें तब तक धरना प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी।

Post a Comment

और नया पुराने