सांचौर क्षेत्र के पांचला सरहद में 10 गोवंश की मौत एवं 3 गोवंश अज्ञात कारणों से जीदंगी एवं मौत के बीच संघर्ष कर रही है, । जानकारी के अनुसार पांचला ग्राम के गोचर भुमि पर ग्रामीणों ने मृत गायो को सुचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस थानाधिकारी मांगीलाल, तहसीलदार बाबूलाल मीणा व पटवारी सहित मौके पर पहूंचे वहीं पुलिस ने गाय के मौत के कारणों को जानने को लेकर जांच शुरू की वहीं घायल गांयो का डॉक्टर द्वारा ईलाज किया जा रहा है। वहीं डॉक्टर ने मौके पर मृतक गोवंश का पोस्टमार्टम किया गया, वहीं गोवंश की मौत को लेकर पांचला के ग्रामीणो ने विरोध जताकर मामले का जल्द खुलासा करवाने की मांग की। वहीं मृत गायों को जेसीबी से गढ़ा खुदवाकर दफनाया गया।
एक टिप्पणी भेजें